इस डरावनी जगह के नीचे दफन हैं 60 लाख से ज्यादा मुर्दों की हड्डियां और खोपड़ियां

धरती पर बहुत सी ऐसी अजीबोगरीब और रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में सुनकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जबकि वहां पर जाना तो दूर की बात है और ऐसी ही एक रहस्यमयी और बेहद ही डरावनी जगह है फ्रांस के पेरिस में, जिसे ‘कब्रों का तहखाना’ भी कहा जाता है.

cave

जमीन से 20 मीटर की गहराई में बने इस तहखाने में करीब 60 लाख मुर्दों की हड्डियां और खोपड़ियां मिल जाएंगी. साथ ही आपको जानकर यह हैरानी होगी कि इन्हीं हड्डियों और खोपड़ियों को सजाकर दो-दो किलोमीटर लंबी दीवारें बनाई हैं.

इस किले के रहस्यों से आज भी हैं लोग अनजान, यहां की सुरंगें जाती हैं कहां

जानकारी के मुताबिक़, पेरिस में इस जगह को फ्रेंच कैटकॉम्ब्स के नाम से भी जाना जाता है और कहा जाता हैं कि साल 1785 में कब्रिस्तान की कमी के चलते कई लाशों को एक साथ एक गड्ढे में ही दफन कर दिया गया था. 200 मीटर लंबा कब्रों का यह तहखाना भले ही डरावना हो, हालांकि इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं और पहली बार इस तहखाने को साल 2008 में लोगों के लिए खोला था, यहां पर तब से लेकर अब तक चार करोड़ से ज्यादा लोग भ्रमण कर चुके हैं. एयरबीएनबी नामक एक वेबसाइट की माने तो, इस जगह का इस्तेमाल कुछ हॉलीवुड फिल्मों और फैशन शो के लिए भी किया है. साथ ही ऐसा कहा जाता है कि तहखाने की खोज के बाद यहां मौजूद कंकालों को इकठ्ठा करने में करीब 10 साल का समय लगा था.

 

 

LIVE TV