इन बैंकों से अब लोन लेना हुआ आसान, जानें पूरी डिटेल

बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर सामने आया है। दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट(MCLR) आधारित अपनी मानक दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी हैं। इसके बाद इनके ग्राहकों को पहले से कम लागत पर लोन मिल सकेंगे जो मौजूदा समय में लोगों के लिए बेहद ज़रूरी है।

आपको बता दें, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) कम होने के बाद से इन बैंकों से होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन लेना सस्ता हो गया है। इतना ही नहीं, इससे लोन की ईएमआई(EMI) भी कम हो जाएगी। कोरोना के प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन के कारण कामकाज और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है और लोग लोन भी कम ले रहे हैं। ऐसे में रिजर्व बैंक का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग लोन लें और इसके लिए बैंकों को भी लगातार दरें घटाने के लिए कहा जा रहा है।

LIVE TV