इन बच्चियों की अनोखी पहल ! पेड़ पर चढ़ कर रखती हैं पक्षियों के लिए पानी …

रिपोर्ट – विशाल सिंह

गोंडा : पक्षी प्रेम का एक अद्भुत नजारा गोण्डा के एक गांव में देखने को मिला है  | इस गांव की कई बेटियों ने गर्मियों में चिड़ियों को पानी पिलाने का एक नायाब तरीका ढूंढ है | जो वाकई में काबिले तारीफ है और इसकी चर्चा गांव से लेकर शहर तक हो रही है |

पर्यावरण और पक्षियों के प्रति इनके प्रेम की प्रशंसा हर कोई कर रहा है | पेड़ पर चढ़ती इस लड़की का नाम फूलकुमारी पांडेय उर्फ जूली पांडेय है | फूल अपने दोस्तों के साथ एक अनोखी पहल पर है | फूल हर साल गर्मियों में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मटके नुमा एक बर्तन को पेड़ पर बांधकर उसमें पानी भर देती है |

फूल उर्फ जूली का कहना है कि हम मनुष्य ह्यूमन बींग होने के कारण अपने खाने पीने का इंतज़ाम कर लेते हैं लेकिन चिड़िया जो इस पर्यावरण का एक अहम हिस्सा है वह सब नहीं कर पाती है जो मनुष्य कर लेता है |

गर्मियों में तालाब व पानी के अन्य स्रोत सूख जाते हैं जिससे इन्हें पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत होती है | इसलिए हमने एक छोटा सा प्रयास किया है और लोगों से भी अपील करती हूँ कि अपने आसपास के पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें जिस तरह हम लड़कियां करतीं हैं |

 

चाट-बताशे खाने से 8 बच्चों की हालत ख़राब,अस्पताल में हुए भर्ती !…

 

इसके लिए हम पेड़ पर चढ़कर एक बर्तन में पानी डाल देते है | यही नहीं बेटियों की यह टोली अपने गांव में ही नहीं बल्कि आसपास के 22 गांव में लोगों को पक्षियों के प्रति जागरूक कर रही हैं और अब तक 22 गांवों के सैकड़ों पेड़ों पर इन बेटियों ने पानी के लिए बर्तन लटकाये हैं |

इन बेटियों का कहना है कि यह काम करने से उनको आत्मसंतुष्टि मिलती है | इससे उन्हें खुशी होती है | ऐसा नहीं है कि पेड़ों पर पानी रखने के बाद यह लड़कियां उसे भूल जाती हैं |

फूलकुमारी का यह भी कहना है कि ये सब लगातार इन बर्तनों में पानी भरती रहती हैं और उन्हें जिम्मेदारी भी देती हैं जिनके बगीचे या घर के सामने पेड़ होता है |

इन लड़कियों के कामों को देखकर गांव के बूढ़े – बुजुर्ग काफी खुश नजर आ रहे हैं उनका कहना है यह काम दिल को सुकून देने वाला है|

 

LIVE TV