गोंडा: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो लोगों की मौत, इतने घायल

गोंडा जिले में सोमवार को एक घर में अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट रगदगंज गांव में मोहम्मद फारूक के घर पर हुआ, जहां उस समय पटाखे बनाए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

पुलिस के अनुसार, रगदगंज गांव में एक घर में विस्फोट उस समय हुआ जब कुछ लोग अंदर पटाखे बना रहे थे। विस्फोट के कारण घर की दीवार ढह गई और आस-पास के घरों में दरारें आ गईं।

मृतकों की पहचान आकाश (15) और लल्लू (30) के रूप में हुई है। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय आकाश और लल्लू की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन – इश्तियाक (40), अयास (17) और कृष्ण कुमार (24) घायल हो गए। डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि अन्य तीन की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक फारूक पंजाब में रहता था। प्रत्यक्षदर्शी रज्जन बाबा ने बताया कि घर का मालिक पंजाब के जालंधर में रहता है और जब धमाका हुआ तो कुछ लोग पटाखे बना रहे थे। धमाके की वजह से घर की दीवार ढह गई और आस-पास के घरों में दरारें आ गईं। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि डॉग स्क्वॉड और फील्ड यूनिट मौके पर हैं और जांच जारी है।

LIVE TV