आवारा पशुओं को बचाने में डीसीएम से हुआ हादसा, 2 युवकों की मौत

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

लगातार नगर निगम की लापरवाही देखने को मिलती रहती है जिसके कारण आये दिन आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसे होते रहते है और कइयों को हादसे में अपनी जान गवानी पड़ती है।

ताज़ा मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के सीतापुर हाई वे रोड का है जहाँ तेज़ रफ़्तार डीसीएम के सामने अचानक आवारा पशु आ गया डीसीएम चालक ने गाड़ी  रोकने का प्रयास किया पर अचानक ब्रेक लगाने से डीसीएम में सवार युवक हादसे का शिकार हो गए.

हादसा

डीसीएम में लदी टीन की चादर के नीचे आकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई डीसीएम चालक मौके से डीसीएम छोड़ कर फरार हो गया.

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना की गई मौके पर पहुँची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और जेसीबी की मदद से मृत युवकों को बाहर निकाला और पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

पूरा मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के छठामील के पास का है जहां पर नगर निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली और आवारा पशुओं के रोड पर घूमने से दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

भिटौली से सीतापुर जाने के लिए 5 लोग डीसीएम में सवार हुए थे लेकिन भिटौली पहुंचने के दौरान नंदना क्रासिंग के पास आवारा मवेशियों के सामने आ जाने से डीसीएम चालक ने ब्रेक लगाया अचानक ब्रेक लगते ही पीछे सवार युवकों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।

शाहजहांपुर के आठ बूथों पर फिर होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जताई सहमति

जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य जारी करते हुए मृत युवकों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।

अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह से नगर निगम की लापरवाही के कारण आवारा मवेशियों के सड़क पर घूमने से हादसे हो रहे हैं इस पर प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है या फिर आंखे मूंदे बैठा रहता है।।

 

LIVE TV