आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 साल से बिना लाइसेंस चल रहे स्प्रिट थिनर का गोदाम किया सील

Riport- VIKAS

कानपुर – कानपुर महानगर में बड़े पैमाने पर थिनर स्प्रिट केरोसीन का कारोबार रिहायसी इलाको में धड़ल्ले से फल फूल रहा है इस कारोबार से जुड़े कारोबारी बिना आबकारी विभाग से लाइसेंस प्राप्त किये ही बेहद घातक कारोबार के जरिये मोटा मुनाफा कमा रहे हैं ।

आज कानपुर के जूही स्थित साइनों केमिकल्स में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर पड़ताल कि तो पता चला कि सतीस गुप्ता पिछले 40 वर्षो से बिना आबकारी विभाग से लाइसेंस प्राप्त किये ही थिनर स्प्रिट आदि का कारोबार बड़े पैमाने में कर रहे हैं आबकारी विभाग ने फिलहाल गोदाम में मौजूद स्प्रिट थिनर आदि केमिकलों के सैम्पल लेकर गोदाम को सील कर दिया ।

आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या के अनुसार सटीक सूचना के आधार आबकारी की टीम ने साइनों केमिकल्स के जूही स्थित गोदाम में छापेमारी की है साइनों केमिकल्स के ऑनर सतीस गुप्ता ने पूछ-ताछ में बताया कि उनके पास थिनर स्प्रिट कारोबार से सम्बंधित लाइसेंस नही है । थिनर स्प्रिट आदि बेहद घातक केमिकल्स का कारोबार रिहायसी क्षेत्रों में किया जाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है लंबे अरसे से जारी घातक अवैध कारोबार पर काफी समय पहले ही आबकारी विभाग को कार्यवाही करनी चाहिये थी यह हमारे विभाग से चूक हुई ।

दमकल विभाग का खेल दमकल विभाग ने साइनों केमिकल को अपना प्रमाण पत्र जारी कर रखा है 4 माह पहले ही दमकल अधिकारियों ने गोदाम का विजिट कर प्रमाण पत्र जारी किया था परंतु आबकारी की रेड में फायर विभाग के प्रमाण पत्र की पोल खोलकर रख दी, साइनों केमिकल्स के गोदाम में दमकल सुरक्षा सम्बंधित कोई भी यंत्र मौजूद ही नही था जब इस सम्बंध में चीफ फायर ऑफिसर से बात की गयी तो उन्होंने लखनऊ मीटिंग में होने का हवाला देकर अपने विभाग के द्वारा जारी प्रमाण पत्र की सत्यता पर सवाल खड़े कर दिये ।

इस बात से नाराज पैरामेडिकल ने किया जमकर प्रदर्शन, मरीजों का बुरा हाल

“आबकारी विभाग से एक बार फिर बड़ी चूक हुयी है साइनों केमिकल्स का जूही स्थित गोदाम के अलावा पनकी एवं धनखोरी इलाके में भी गोदाम है जो कि अवैध हैं परंतु बड़ी ही चालाकी से सतीस गुप्ता आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या और उनकी टीम को गुमराह करने में कामयाब हो गये।

LIVE TV