इस बात से नाराज पैरामेडिकल ने किया जमकर प्रदर्शन, मरीजों का बुरा हाल

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – समायोजन की मांग को लेकर आज लखनऊ के सिविल अस्पताल में पैरामैडिकल ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान वहा पर आये मरीज़ो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा |

लखनऊ के सिविल अस्पताल में उस वक्त व्यवस्था ठप हो गयी जब 150 पैरामेडिकल के लोग प्रदर्शन पर उतर गए सुबह से ही सिविल अस्पाताल में कार्यरत आया,नर्स,कंप्यूटर ऑपरेटर,रजिस्ट्रेशन कर्मचारी,क्लर्क समेत कई लोग अपनी मांगो को लेकर अस्पाल परिसर में प्रदर्शन करने लगे ।

आरोप है कि अस्पताल प्रशाशन हर 6 महीने के बाद उन्हें लेटर देकर अलविदा करने की धमकी देता रहता है जिससे उनका भविष्य खतरे में है उनकी मांग है एनएचएम में संयोजित कर उन्हें संविदाकर्मी के रूप में स्वीकार किया जाए क्युकी कई सालो से वो इसी तरह मरीज़ की सेवा में है अगर उनको इस तरह नौकरी से निकाल दिया गया तो उसकी वजह से उनके परिवार पर आफत का बोझ टूट पडेगा ||

सिविल अस्पताल में कार्यरत 150 के साथ साथ यूपी के कई ज़िलों में 8000 पैरामेडिकल स्टाफ का भविष्य खतरे में है ऐसे में इस समस्या का समाधान निकालने के लिए स्वास्थ विभाग को विचार करना होगा वरना इनके प्रदर्शन से मरीज़ को खामियाज़ा उठाना पडेगा।

उत्तराखंड लाइव – जहरीली शराब से मौतों पर हाईकोर्ट में सुनवाई…

फिलहाल अस्पातल के डाइरेक्टर डॉ डीएस नेगी के मुताबिक़ UP HSP फलहाल बंद हो चुकी है और उसके स्टाफ को NHM ने अपने यहाँ लिया है की 31 2020 मार्च तक ही रखा जाएगा इसके बाद उसकी सेवा समाप्त की जायेगी फिलहाल उनकी मांगो को शासन स्तर तक पहुंचाया जाये ताकि समस्या का निदान हो सके फ़िलहाल अस्पताल के डाइरेक्टर का दावा प्रदर्शन से किसी भी मरीज़ को कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ी |

LIVE TV