आदिवासियों के ऊपर कानून बनाने की बात पर भाजपा को घेरने के दौरान बुरे फंसे राहुल गांधी, 48 घंटे में मांगा जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मध्य प्रदेश के शहडोल में राहुल गांधी पर आदिवासियों को लेकर अनर्गल बातें बोलने का आरोप है. इसी पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. राहुल से 48 घंटे के भीतर यानी 3 मई तक जवाब देने को कहा गया है.

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शहडोल में 23 अप्रैल को कहा था कि नरेन्द्र मोदी ऐसा कानून लाए हैं जिससे आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी. आदिवासियों से जंगल, जमीन, जल लेकर गोली तक मारी जा सकेगी. बीजेपी ने इसकी शिकायत आयोग से की थी. आयोग ने मध्य प्रदेश के सीईओ से इस बाबत भाषण की रिकॉर्डिंग और लिखित प्रति भी मंगाई. अभी तक आयोग के पास ये रिकॉर्डिंग थी. अब जाकर नोटिस भेजा है.

पीएम मोदी ने अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के बाद जयपुर में जनसभा को किया संबोधित…

इससे पहले बुधवार को ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर नोटिस दिया है. सिद्धू ने अहमदाबाद में 17 अप्रैल को एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री को ‘चोर’ बताया था. नोटिस के बाद भी सिद्धू के तेवर कम नहीं हुए. चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि वे पीएम मोदी को एक्सपोज करेंगे.

सिद्धू ने कहा कि दो करोड़ रोजगार देने की बात भी झूठ साबित हुई. राहुल गांधी ने जो कहा, वे किया. सिद्धू ने पीएम मोदी को स्वार्थी कहते हुए कहा कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भुला दिया. सिद्धू ने तंज करते हुए कहा कि ना राम मिला ना रोजगार मिला, हर गली में एक मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला.

LIVE TV