आतंक को मिलकर खत्म करेंगे पाक और ईरान, BRF का करेंगे गठन

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सोमवार को घोषणा की कि वह और देश के दौरे पर आने वाले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त सीमा रिएक्शन फोर्स बनाने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए इस तरह के बल की आवश्यकता है। मीडिया से रूहानी ने कहा कि दोनों देशों की सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। इससे निपटने के लिए इस तरह की एक रिएक्शन फोर्स का होना अनिवार्य है।

आतंक को मिलकर खत्म करेंगे पाक और ईरान,  BRF का करेंगे गठन

14 जवानों की हत्या कर दी थी

इमरान खान का यह पहला ईरानी दौरा है। रिएक्शन फोर्स का मुद्दा तब सामने आया, जब बीते दिनों ईरान के कुछ बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के 14 जवानों की हत्या कर दी थी। खान का कहना है कि रिएक्शन फोर्स को लेकर वह अपने ईरानी समकक्ष के साथ बैठक करेंगे और मामले पर गहन चर्चा करने वाले हैं।

विवादों से घिरी पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को ले सकती बड़ा फैसला

रविवार को दो दिवसीय यात्रा शुरू करने वाले पाकिस्तानी प्रमुख ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि दोनों देशों को अपनी मिट्टी से आतंकवादी गतिविधियां नहीं मिलेंगी। ईरान का दावा है कि पाकिस्तान की सीमा पर आतंकवाद बढ़ता जा रहा है।

यहां से सुन्नी जेहादी आतंकी संगठन वारदात को अंजाम देने में सक्रिय रहते हैं। वहीं शनिवार को पाकिस्तान का कहना है कि ईरानी सीमा से उसे आतंकवाद के कई सबूत हासिल हुए हैं। यहां पर कई आतंकी कैंप पाए गए हैं।

LIVE TV