विवादों से घिरी पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को ले सकती बड़ा फैसला

मुंबई। लोकसभा चुनाव की वजह से पीएम मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक विवादों में घिर गई और फिल्म की रिलीज पर भी चुनाव आयोग की तरफ से रोक लगा दी गई है। इस फिल्म की रिलीज पर लगी रोक से जहां इसके अभिनेता और निर्माता दोनों ही काफी निराश हैं, तो वहीं अभी फिल्म की रिलीज डेट पर लगी रोक भी हटती नहीं दिखाई दे रही है। यह फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इस तारीख को बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया था।

विवादों से घिरी पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को ले सकती बड़ा फैसला

हालांकि फिर भी इस फिल्म को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसके बाद यह मामला चुनाव आयोग के पास चला गया।

जहां से यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से क्लीनचिट मिली, तो चुनाव आयोग ने अंतिम फैसला देते हुए फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगा दी।

देश के पहले प्रधानमंत्री की आवाज के साथ रिलीज हुआ सलमान की ‘भारत’ का ट्रेलर, मचा रहा धमाल

वहीं अब ऐसे में एक बार फिर से यह खबर सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग के जरिए इस फिल्म को देख लिया है और रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दी है।

विवादों से घिरी पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को ले सकती बड़ा फैसला

सर्वोच्च न्यायालय ने इस फिल्म को लेकर अपनी अगली सुनवाई 26 अप्रैल को तय की है। जिस पर अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद फिल्म की रिलीज पर लगी रोक 16 अप्रैल को हट सकती है। हालांकि चुनाव आयोगन  इस रिपोर्ट को फिल्म के निर्माता और निर्देशक को भी देने का अनुरोध किया है।

विवादों से घिरी पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को ले सकती बड़ा फैसला

World Books and Copyright Day : स्मार्टफोन और इंटरनेट के कारण हमसे दूर मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनने वाली बायोपिक में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। जबकि इस फिल्म का निर्देशन मैरी कॉम जैसी फिल्म बना चुके ओमंग कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म में विवेक को पीएम मोदी के जीवन के अनुसार ही अलग-अलग रूप में देखा गया। हालांकि यह फिल्म विवादों के कारण रिलीज नहीं हो सकी।

LIVE TV