
REPORTER-PANKAJ
शामली। जनपद शामली में बिन मौसम हुई बरसात का कहर देखने को मिला है जहां पर बिन मौसम बरसात के साथ आकाशीय बिजली की तेज कड़कड़ाहट हुई।
कड़कड़ाहट के बाद आकाशीय बिजली एक तीन मंजिला मकान पर गिरी जिससे मकान में दरार आ गई और मकान के अंदर लगे बिजली के तमाम उपकरण जलकर राख हो गए। आकाशीय बिजली गिरने से तीन मंजिला मकान के आसपास के मकानों मैं भी लगे विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। मकान के अंदर बैठे लोगों ने किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई।
आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के मोहल्ला सैदमीर का है जहाँ पर बुधवार की शाम बिन मौसम हुई बरसात के साथ आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया जहाँ पर तेज़ कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिनली एक तीन मंजिला मकान पर गिरी।
शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान व मकान में लगी भीषण आग, कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू
आकाशीय बिजली गिरने से मकान में दरार आ गयी। मकान का प्लास्टर अपने आप उतारकर गिर गया तो वही मकान में बने पिलर में भी दरार आ गयी। मकान के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। हालाकि इस घटना में किसी की जन हानि नहींं है ।
यह परछाई इस 3 मंजिले भवन में घूमती हुुई और विनाश करती हुई दिखाई दे रही थी। आसपास केे मकानों में भी इस आकाशीय बिजली का असर देखने को मिला है। बिजली गिरने से धमाका इतना जोरदार हुआ कि आसपास के मकानों में भी दीवारोंं के लेपडे गिरे है। कई मकानों के इनवर्टर भी जल गए हैं। आकाशीय बिजली के इस कहर को देखकर आसपास के लोगो में दहशत बनी हुई है।