चमोली में अलकनंद नदी की लहरों पर शुरू हुई राफ्टिंग, 5 किलोमीटर दायरे में उठा सकेंगे आनंद…

REPORT – PUSKAR NEGI

चमोली  चमोली  में अलकनंदा नदी की लहरों पर राफ्टिंग गतिविधि शुरू हो चुकी है। राफ्टिंग के शौकीन पर्यटक एवं आम जनता चमोली में देवलीबगड से कालदूबगड तक अलकनंदा नदी के 5 किलोमीटर दायरे में राफ्टिंग का भरपूर आनंद उठा सकते है। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए पूरी व्यवस्था भी की गई है। यहां पर राफ्टिंग शुरू होने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वही पर्यटकों एवं आम जनता को भी राफ्टिंग के रोमांच उठाने का अवसर मिल रहा है।

अलकनंद नदी

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के  प्रयासों से चमोली में अलकनंदा नदी पर राफ्टिंग गतिविधि शुरू हो चुकी है। पहले दिन रविवार को ही स्थानीय व्यवसायों ने जमकर राफ्टिंग का लुफ्त उठाया। शुरूआती दौर में प्रत्येक रविवार को अलकनंदा नदी पर चमोली में देवलीबगड से कालदूबगड तक 5 किमी के पैच में अलकनंदा एक्सपीडिसन के माध्यम से राफ्टिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग के द्वारा राफ्टिंग के दोनों प्वाइंट पर राफ्टिंग डेक का निर्माण भी किया जा चुका है। एक घंटे की इस रोमांच भरी राफ्टिंग के लिए एडवांड में बुकिंग भी करानी होगी।

पीएफआई पर कार्यवाही व बैन को लेकर AMU छात्रों ने जताया विरोध

इससे पूर्व गौचर मेले के दौरान भी जिलाधिकारी के प्रयासों से चमोली में अलकनंदा नदी पर पहली पर राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस दौरान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित तमाम जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने भी राफ्टिंग का भरपूर आनंद उठाया और जिला प्रशासन के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए चमोली जनपद में नियमित बेसिस पर राफ्टिंग शुरू कराने की जरूरत भी महसूस की थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अब प्रत्येक रविवार को जिले में पर्यटकों एवं आम जनता के लिए राफ्टिंग की पूरी व्यवस्था की गई है।

 

 

 

LIVE TV