
रिपोर्ट – रूपेश श्रीवास्तव
अयोध्या। अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव मिलने के बाद हलचल मच गई। सूचना पर गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के सिर और सीने पर चोट के निशान मिले हैं। फिर से घाव के चलते खून बढ़ने के भी निशान है लेकिन मौके पर खून नहीं मिला है इसके चलते आशंका जताई जा रही की अधेड़ की हत्या कहीं और की गई और वारदात के बाद शव को सड़क किनारे लाकर फेंक दिया गया।
सुबह लगभग 7:00 बजे खंडासा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सरोली के पूरे रामनाथ में श्री नाथ तिवारी के मकान के बगल पक्की सड़क के निकट गांव निवासी अधेड़ विंध्या प्रसाद यादव का शव पाया गया। यह सब उसके भाई बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के घर के सामने थोड़ी दूर पर मिला। क्षेत्र में भाई के घर के सामने मृतक का शव मिलने की खबर फैली तो हलचल मच गई और मौके पर मजमा जितना शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई और खंडासा थाना पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
प्रकरण में मृतक के सगे भाई बिंदेश्वरी प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय राम शब्द की ओर से तहरीर पुलिस को दी गई है। तारीर में बिंदेश्वरी प्रसाद यादव का कहना है कि वह और परिवार के लोग सो कर उठे तो सुबह 6:00 बजे उनके भाई विंध्या प्रसाद यादव का शो श्रीनाथ तिवारी के मकान के बगल पक्की सड़क के निकट पड़ा मिला।
जानिए टमाटर से ऐसे मिनटों में पाएं दमकता निखार , दाग-धब्बे भी हो जाएंगे कम…
भाई विंध्या प्रसाद का कहना है कि मंगलवार की शाम 7:00 बजे उनके भाई विंध्या प्रसाद यादव दिखाई पड़े थे।क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय का कहना है कि खंडासा थाना क्षेत्र के गांव सरौली पूरे रामनाथ में एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। मृतक की शिनाख्त उसी गांव निवासी विंध्या प्रसाद यादव के रूप में हुई है। मृतक के सिर और सीने पर चोट के निशान हैं ऐसा लगता है कि अधेड़ की हत्या की गई है। मौत की वजह जानने के लिए शव को खंडासा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक के भाई बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की ओर से तहरीर मिली है। खंडासा पुलिस को मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।