शौक-शौक की बात : पहन डाली 10 हजार साड़ियाँ और 750 जोड़ी जूते

अम्माचेन्नई : तमिलनाडु की सीएम जयललिता का कार्डियक अरेस्ट की वजह से सोमवार को निधन हो गया. कल शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ. उनके अंतिम संस्कार में करोड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. भले ही अम्मा इस दुनिया से चली गई हैं. लेकिन अम्मा अपने चाहने वालों के बीच हमेशा जिंदा रहेंगी.

जयललिता के जीने का अंदाज और लोगों से बिल्कुल जुदा था. अम्मा बिना किसी की परवाह किए बिंदास लाइफ जीती थीं. उनके जैसी शाही ठाटबाट किसी के पास नहीं थी.

वह रॉयल स्टाइल से रहती थीं. अम्मा का शानदार अंदाज देखकर सभी दंग रह जाते थे.

अम्मा की स्टाइलिश लाइफ

ऐसा कहा जाता है कि अम्मा के पास दस हजार से ज्यादा साड़ियां और तकरीबन 750 जोड़ी चप्पले हैं.

खबरों के मुताबिक, जब उनकी कोठी पर छापा पड़ा था तो दस हजार साड़ियां और 750 जोड़ी जूते अलमारियों में रखे मिले थे.

जयललिता ने कई फिल्मों में काम किया. उनकी रॉयल पर्सनालिटी के सभी दीवाने थे. वह अपने समय में सुपरस्टार थी.

एक्टिंग और राजनीति के साथ अम्मा को लिखने का शौक था. वह अपनी डायरी में हमेशा लिखती रहती थीं.

तमिल पत्रिका ‘थाई’ में अम्मा एक कॉलम लिखती थीं. इसमें वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में लिखती थीं.

अम्मा को 5 भाषाएं आती थीं. वह अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा की जानकार थीं.

अम्मा क्लासिकल डांस में भी एक्सपर्ट थीं. उन्होंने 4 साल की उम्र से कर्नाटक संगीत भी सीखा था.

राजनीति में आने के बाद भी उनके शाही अंदाज में बदलाव नहीं आया. आम लोग के साथ खास भी उनके पैर छूते थे.

 

LIVE TV