अमेरिका ने DOG से की अहम बैठक , रक्षा सहयोग ने दी बड़ी सहमति…

अमेरिका रक्षा नीति समूह की बैठक शुक्रवार को वाशिंगटन में शुरू हुई. जहां इस बैठक में अमेरिका के अधिकारीयों ने दोनों देशो के बीच रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर बातचीत की हैं. बतादें की भारत के नेत्राव में रक्षा मंत्री ने की हैं. जहां अमेरिका का प्रतिनिधित्व रक्षा नीति उप सचिव जॉन रूड ने किया.

 

बतादें कि रक्षा नीति समूह भारत और अमेरिका के बीच रक्षा मुद्दों पर शीर्ष आधिकारिक स्तर की बैठक प्रक्रिया है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा और मार्गदर्शन करता है. इस बैठक में हाल के वर्षों में रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी, खरीद, उद्योग, आर एंड डी और सैन्य से सैन्य सहयोग के क्षेत्रों में हुई प्रगति पर बातचीत हुई.

ग्राम प्रधानो ने पंचायती राज चुनाव का बिगुल फुकने से पहले, मनरेगा के कार्यो को बताया आफत का जंजाल

जहां इस बैठक के दौरान अमेरिका के एक प्रमुख रक्षा सहयोगी के रूप में भारत की सराहना हुई. लेकिन बैठक के दौरान दोनों देशों में रक्षा उद्योग और स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के महत्व को रेखांकित किया गया और इसे आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई. इसके अलावा अनुकूल और नीतिगत माहौल बनाने पर भी सहमति बनी हैं.

दरअसल इसके अलावा रक्षा नीति समूह के तहत विभिन्न कार्य समूहों और अपने-अपने क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी. जहां भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, ‘अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योग एवं उद्यमों के बीच सहयोग के महत्त्व को रेखांकित किया. वहीं इस संबंध में सहायक होने वाली नीति पर आगे बढ़ने के संबंध में सहमति जताई गई.

 

LIVE TV