अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने किया दावा- पाक समर्थित आतंकी संगठन भारत पर हमले जारी रखेंगे

अमेरिका की एक खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत और अमेरिका में हमले करना जारी रखेंगे। अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर डैन कोट्स के मुताबिक, पाक का आतंकवाद निरोधी अभियानों के प्रति संकीर्ण रवैया रहा है। वह केवल उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता है जो उसके लिए खतरा हैं।

army_encounter_kashm
कोट्स ने खुफिया मुद्दों पर बनी अमेरिकी संसद की सिलेक्ट कमेटी को बताया कि पाक द्वारा समर्थित आतंकी संगठन भारत, अफगानिस्तान और अमेरिकी हितों के खिलाफ हमले की साजिश रचने और और उन्हें अंजाम देने के लिए वहां की जमीन का इस्तेमाल करते रहेंगे।

अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने सिलेक्ट कमेटी के सामने रिपोर्ट पेश की। इसमें दुनियाभर में खतरे का आकलन किया गया। कोट्स के अलावा भारत से लौटीं सीआईए चीफ जिना हैस्पल, एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे और अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर रॉबर्ट ऐश्ली भी कमेटी के सामने पेश हुए।

कोट्स ने कहा, ”भारत में लोकसभा चुनावों के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है। वहीं, अफगानिस्तान में जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, तालिबान के बड़े पैमाने पर हमले और आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान के रवैए से 2019 में दक्षिण एशियाई देशों के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी।”

इस मंदिर में हर शाम होता है ये खौफनाक काम, जिसे देखने वाले को मिलती है सिर्फ मौत…

कोट्स के मुताबिक, ”इस साल भारत और चीन के रिश्ते तनावपूर्ण रहने की आशंका है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दोनों देश के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों के बावजूद दोनों देशों में तनाव रहेगा।”

LIVE TV