अब सपा के हुए दारा सिंह चौहान, पार्टी में शामिल होते ही BJP पर आरोप- संविधान के साथ छेड़छाड़ की साज़िश हो रही
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। दारा सिंह चौहान ने कहा, जब संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की साज़िश हो रही थी तब हमने निर्णय लिया कि हम अखिलेश भईया के साथ गरीबों की सरकार बनाएंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मुझे लगता है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ वाले एक दूसरे के इंजन के पहिये खोल रहे हैं लेकिन इस लड़ाई में जो विदाई हुई है गोरखपुर के लिए मैं बधाई देता हूं। मैंने तस्वीरें देखीं कि कैसे वह (योगी आदित्यनाथ) बे-मन से खिचड़ी खा रहे थे… यह लोग वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं । हर वर्ग के लोग समझ गए हैं कि यह वोट के लिए सब कुछ कर रहे हैं। सब साथ आएं और भाजपा की ज़मानत जब्त कराएं।
उधर अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा नेता और योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, अखिलेश जी को समझ नहीं आता कि उनका घर कहां है,जहां भी घर बनाते हैं उसे छोड़ देते हैं।इसी तरह जो अपना घर भूल जाता है वो प्रदेश को क्या याद रखेगा?हमारे CM गोरखपुर से हैं और वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं,वो अपने घर को नहीं भूले तो प्रदेश को भी नहीं भूलेंगे।
बता दें कि शनिवार को सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा था कि कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है।