चित्रकूट में सनसनीखेज हत्याकांड: दो करोड़ के बीमा और कर्ज से बचने के लिए दोस्त को जिंदा जलाया, पत्नी ने कर दिया ये

चित्रकूट जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 45 लाख रुपये के कर्ज से बचने और दो करोड़ रुपये की बीमा राशि हड़पने के लिए एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी और उसे कार में जिंदा जला दिया।

इस सनसनीखेज साजिश में आरोपी की पत्नी भी शामिल थी, जिसने यूट्यूब से प्रेरणा लेकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस की सतर्कता और जांच के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, राजापुर थाना क्षेत्र के सिकरी अमान गांव के पास 29-30 जून की रात एक जली हुई कार में अधजला शव मिला था। शुरुआत में इसे हादसा माना गया, लेकिन मुखबिर की सूचना पर सोमवार को एसओजी और राजापुर थाना पुलिस ने रीवा के आनंदपुर गांव में छापा मारा, जहां आरोपी सुनील सिंह अपने साढ़ू के घर पर जिंदा मिला। सुनील की पत्नी हेमा सिंह ने शव की शिनाख्त अपने पति के रूप में की थी और उसका अंतिम संस्कार भी कराया था, ताकि बीमा राशि हड़पी जा सके।

एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुनील सिंह और हेमा सिंह ने 45 लाख रुपये के कर्ज से छुटकारा पाने और दो करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के लिए यह साजिश रची। सुनील ने ब्यूटी पार्लर और हार्वेस्टर के लिए लोन लिया था, जिसकी किस्तें चुकाने में वह असमर्थ था। यूट्यूब पर अपराध से संबंधित वीडियो देखकर उसने यह खौफनाक योजना बनाई। सुनील ने अपने दोस्त विनय चौहान, जो रीवा का रहने वाला था, को शराब पिलाकर बेहोश किया और कार में जिंदा जला दिया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए मामले का खुलासा किया। मृतक की शिनाख्त विनय चौहान के रूप में हुई, जिसके डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गई है। सुनील और हेमा के खिलाफ हत्या, साजिश, धोखाधड़ी और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सफल जांच के लिए एसपी ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

LIVE TV