अपने भाई से इस महिला ने करी शादी,10 साल तक परिवार से छुपाया रिश्ता ! वजह थी ये …

एक महिला ने अपने भाई से ही शादी कर ली और अब अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करने का फैसला किया है. 51 साल की अमेरिकी महिला डेब्बी ने 38 साल के सौतेले भाई जोई से 15 साल तक साथ रहने के बाद शादी की थी. हालांकि, अमेरिका में ऐसी शादी गैरकानूनी है.

फ्लोरिडा से ताल्लुक रखने वाली डेब्बी ने 4 साल पहले एक रजिस्ट्री ऑफिस में शादी की. हालांकि, कई वजहों से वह अपने परिवार वालों से इस रिश्ते को छुपाती रही थी. दोनों के पिता एक ही हैं.

शादीशुदा भाई-बहन का दावा है कि वे जेनेटिक सेक्शुअल अट्रैक्शन (जीएसए) की स्थिति का सामना करते रहे हैं. जीएसए से प्रभावित लोग अपने बिछड़े रिश्तेदारों के प्यार में पड़ जाते हैं.

डेब्बी और जोई की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी. कपल का कहना है कि उन्हें पहली नजर में प्यार हुआ था. दूसरी मुलाकात में ही दोनों के संबंध बने थे. दो हफ्ते बाद से ही दोनों साथ रहने लगे.

जोड़े ने 10 सालों तक परिवार वालों से टैबू रिलेशनशिप को छुपाए रखा. डेब्बी का कहना है कि अधिकारियों ने उन्हें कभी नोटिस नहीं किया क्योंकि दोनों के सरनेम अलग-अलग हैं.

 

दुनिया के वो देश जहां है ‘फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट’, अब दिल्ली भी लिस्ट में शामिल !

 

पेशे से आर्टिस्ट डेब्बी का कहना है कि उन्होंने जीएसए के बारे में अवेयरनेस फैलाने के मकसद से अपने रिश्ते बारे में बोलना शुरू किया. उनका कहना है कि वह अपने रिलेशनशिप से शर्मिंदा महसूस नहीं करतीं.

डेब्बी ने कहा- ‘मैं जानती हूं कि मेरे अंदर एक ही खून है, लेकिन हम अलग-अलग पले बढ़े, इसलिए यह अन्य भाई-बहन से बिल्कुल अलग है.

डेबी कहती हैं- मुझे 3 साल की उम्र में अडॉप्ट किया गया था, इसलिए मैंने हमेशा अपनी लाइफ में कुछ कमी महसूस की और अपने असल परिवार से मिलने के इंतजार में रही.

35 साल की उम्र में डेब्बी ने एक प्राइवेट जांचकर्ता को अपने बायोलॉजिकल पैरेंट्स की तलाश करने के लिए पौने दो लाख रुपये दिए थे. परिवार से मुलाकात के दौरान ही उनके पिता ने सौतेले भाई के बारे में बताया था.

जोई भी बतौर आर्टिस्ट काम करते हैं. डेब्बी का कहना है कि जोई से मुलाकात करते ही उन्हें लगा कि वह पूरी हो गई हैं. डिनर के दौरान जोई ने भी स्वीकार किया था कि उनका भी डेब्बी के लिए खास फीलिंग है.

LIVE TV