अपनी पत्नी को पढ़ाई के लिए भेजा था कनाडा, वापस लौटी तो किसी दूसरे के साथ…

नई दिल्ली : एक युवक ने शादी के बाद पत्नी को पढ़ाई के लिए कनाडा में भेजा। उस पर पैसा खर्च किया। पत्नी जब वापस लौटी तो पति को बिना बताए ही किसी दूसरे युवक से शादी करके फिर कनाडा चली गई।

 

पत्नी

 

 

वहीं ये अजीब मामला पंजाब के मोगा से सामने आया है। जानकारी के अनुसार- युवक ने शादी के बाद युवती को आइलेट्स कराने के बाद कनाडा भेजा। उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया। इस पर उसके 25 लाख 70 हजार रुपए खर्च हुए।

 

कर्मचारियों को 5 करोड़ देगी शेयर इन्फोसिस, TSC के पास 16 करोड़ का पैकेज…

 

लेकिन पुलिस को दी शिकायत में दंगा पीडित इंसाफ वेलफेयर समिति पंजाब के प्रधान रजिंदर सिंह संघा के बेटे जसप्रीत सिंह ने बताया कि 1 मार्च 2011 में सिख रीति-रिवाज से उसकी शादी हुई।

 

जहां मोगा रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी रजिस्टर्ड भी कराई गई। शादी से पहले तय हुआ था कि युवती को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा जाएगा। वहां सैटल होने के बाद वे पति को भी वहां पर बुला लेगी। तय बातचीत के अनुसार- शादी के छह महीने बाद वे कनाडा चली गई। इसका सारा खर्च पति ने उठाया।

वहीं पढ़ाई पूरी होने और कनाडा में सैटल होने के बाद युवति पंजाब लौटी। बिना तलाक लिए उसने किसी दूसरे युवक से शादी की और फिर कनाडा चली गई। ससुराल वालों को इस बात की भनत तक नहीं लगी। शिकायत में जसप्रीत ने कहा है कि पांच साल बाद तलाक दिए बिना उसकी पत्नी ने लुधियाना के एक अन्य युवक के साथ शादी रचा ली।

 

देखा जाये तो नवंबर 2015 में युवती वापस पंजाब आई थी और लुधियाना के गांव रामपुर निवासी युवक के साथ एक होटल में 29 नवंबर 2015 को दूसरी शादी रचा ली। शिकायत में जसप्रीत ने कहा कि पता चलने पर गांव के प्रमुख लोगों के साथ युवती के पिता से मिला और खर्च किए पैसों की मांग की तो वो टाल-मटोल करने लगे।

 

दरअसल मोगा के डीएसपी (सिटी) की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर पुलिस ने एनआरआइ युवती और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर के सहायक थानेदार जगसीर सिंह के अनुसार- अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

LIVE TV