अनुच्छेद 370 के हटते ही बिलबिलाया पाकिस्तान, PM इमरान(Imran Khan) ने दी युद्ध की धमकी

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ख़त्म होते ही पाकिस्तान में तो जैसे भूचाल ही आ गया. पाकिस्तान के छोटे से लेकर बड़े नेता भारत को इसके लिए कोस रहे हैं. इसी क्रम में पाकिस्तानी PM इमरान खान ने भी भारत के लिए एक गीदड़ भभकी भरा सन्देश जारी किया.

जिसमें इमरान ने कहा कि भारत ने कश्मीर में जो काम किया है उसकी भारत को महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी. शायद भारत में पुलवामा जैसा बड़ा आतंकी हमला भी हो सकता है.

कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म होते ही पाक pm इमरान ने ये आशंका जताई है कि अब दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात है. कभी भी कोई बड़ी घटना होने पर युद्ध छिड सकता है. अगर ऐसा होता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा.

imran khan

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले के एक दिन बाद कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी गई थी।

जम्मू कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है और इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी शामिल है।

प्रधानमंत्री खान ने स्पष्ट किया कि परमाणु हथियार से संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच मौजूदा तनाव में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी विरोध करेंगे और भारत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

अनुच्छेद 370 पर लोकसभा में जमकर बरसे अमित शाह(Amit Shah), नेहरु को बताया POK के लिए जिम्मेदार

खान ने कहा कि इस दृष्टिकोण से “एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं। मैं आशंका जता चुका हूं, यह होगा। एक बार फिर वे हम पर दोष मढेंगे। वे हम पर फिर हमला कर सकते हैं और हम जवाब देंगे।”

खान ने सांसदों से कहा, “फिर क्या होगा? जंग कौन जीतेगा? कोई भी नहीं जीतेगा और सारी दुनिया के लिए इसके गंभीर नतीजे होंगे। परमाणु हमले को लेकर ब्लैकमेल करने की बात नहीं है।”

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में हालात का संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

खान ने कहा कि उनकी सरकार वैश्विक नेताओं से संपर्क करेगी और कश्मीर में हालात के बारे में उन्हें अवगत कराएगी।

LIVE TV