अनुच्छेद 370 पर लोकसभा में जमकर बरसे अमित शाह(Amit Shah), नेहरु को बताया POK के लिए जिम्मेदार
अनुच्छेद 370 के पुनर्गठन बिल पर अमित शाह ने जिस तरीके से विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उसे सुनकर विपक्ष के हर नेता की बोलती बंद हो गयी. कश्मीर को लेकर अमित शाह ने वो हर एक बात बताई जिसे जानकर सभी हैरान थे, इसके लिए अमित शाह ने बताया कि हमारा अनुच्छेद 370 को हटाने का एकमात्र लक्ष्य था कि उसे भारत से जोड़ना.
अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 कश्मीर को भारत से जोड़ता नहीं है बल्कि उसे भारत से जुड़ने से रोक रहा था. विपक्ष के सवालों पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर नेहरु जी सेना को नहीं रोकते तो आज POK भी भारत का हिस्सा होता.
जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश कब तक रहेगा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, जैसे ही हालात सामान्य होंगे, समीक्षा के बाद फिर पूर्ण राज्य बना दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि जब नेहरू ने 370 को अस्थायी बताया और इस अस्थायी व्यवस्था को भी आप 70 साल तक खत्म नहीं कर सके, तो विश्वास रखिए हमें जम्मू कश्मीर को फिर पूर्ण राज्य बनाने में कम से कम आपकी तरह 70 साल नहीं लगेंगे। शाह ने साफ किया कि 371 खत्म करने का मोदी सरकार का कोई इरादा नहीं है।
ऐतिहासिक भूल नहीं, भूल सुधार है
असदउद्दीन औवैसी के आरोपों का जवाब देते हुए शाह ने कहा, 370 खत्म करना ऐतिहासिक भूल नहीं बल्कि भूल सुधार है। 370 से क्या फायदा है, किसी ने नहीं बताया लेकिन 370 लोकतंत्र में बाधा है, गरीबी बढ़ाता है, विकास-पर्यटन को रोकता है, शिक्षा से दूर करता है, महिला, आदिवासी, दलित विरोधी है और आतंकवाद को खाद-पानी देता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति से हमने इसे खत्म किया। 370 की वजह से बाल विवाह नियंत्रण कानून कश्मीर में नहीं लागू हो पाया। 370 की वजह से देश का कानून-संविधान जम्मू कश्मीर में लागू नहीं हो पाया। अब सभी कानून लागू होंगे।
जानिए विवाह में 7 फेरे लेते समय उन खास मंत्रो का अर्थ , क्या हैं महत्त्व इनका…
काला दिन आज नहीं तब था
जम्मू कश्मीर पुनर्गठन की प्रक्रिया पर सवाल उठाने वालों से गृह मंत्री ने सवाल किया, तब आपको कुछ गलत नजर नहीं आया जब नेहरू और इंदिरा ने दो संशोधन किए। बिना चर्चा जब आंध्र का विभाजन हुआ तब भी गलत नजर नहीं आया। काला दिन आज नहीं है, काला दिन तब था, जब 1975 में आपातकाल लागू कर इंदिरा ने पूरे देश को केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) बना दिया गया था।
सांप्रदायिक एजेंडा नहीं
शाह ने कहा, जो लोग इसे सांप्रदायिक एजेंडा बता रहे हैं, वे बताएं क्या जम्मू कश्मीर में सिर्फ मुसलमान रहते हैं। हिंदू, जैनी, बौद्ध, सिख नहीं रहते? ऐसे लोगों ने ही वोट बैंक के लिए 370 को आज तक बनाए रखा। 370 भ्रष्टाचार के लिए तीन परिवारों की देन है। आज जब उनके खिलाफ जांच शुरू हुई है तो वे हो-हल्ला मचा रहे हैं। 370 की वजह से पाकिस्तान ने हालात का फायदा उठाया और इसमें पेट्रोल डाला।