अचानक बारिश ने बढ़ाई ठंड, ठिठुरने पर लोग मजबूर

Report  –  Vinod Kumar

 चित्रकूट। पूरे उत्तर प्रदेश में अचानक बारिश के बाद बढ़ी ठंड ने एक बार फिर लोगो को ठंढ से कंपकपाने को मजबूर कर दिया है । धर्मनगरी चित्रकूट में  जिला प्रशासन और नगर पालिका के किये जा रहे सभी दावे हवा हवाई दिख रहे है।जहाँ चित्रकूट धर्मनगरी है वही हर रोज हजारों की संख्या में चित्रकूट भगवान श्री राम के दर्शन और कामतानाथ, कामदगिरी पर्वत के पांच कोसिय परिक्रमा करने आते है।

धर्मनगरी चित्रकूट

जहा यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक जगहों में दिन में किसी भी प्रकार  के अलाव की प्रशासन की तरफ से व्यवस्था नही की गई है । आपको  चित्रकूट जिला प्रशासन ने बढ़ी हुई ठंढ को नजर अंदाज कर लोगो को उनके ही हाल पर छोड़ दिया है। जिला मुख्यालय के चौराहों बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में लोग ठंढ से बेहाल हो रहे हैं।

कही लोग पन्नी व कागज व खुद लकड़ी खरीदकर  ठंड से बच रहे है तो कही कंडे सुलगा कर हाँथ सेकते दिख रहे है। कही कही तो बे जुबान गौ माताएं अलाव वाली जगहो में पड़ी राख में ही बैठ कर अपनी ठंड दूर कर घर गर्मी का अहसास करती दिख रही है किंतु प्रशासन ने कही कोई व्यवस्थाये नही की है। अलाव की व्यवस्था तो कर दी गयी है परंतु गीली लकड़िया ही डाल जाते है कर्मचारी। और तो और धुंआ तापना पड़ रहा है लोगो को।

प्रदर्शनकारियों को रोड से हटाने के लिए यूपी पुलिस का अनोखा तरीका, बजाया गया देश भक्ति का गीत

वही नगरपालिका इस्पेक्टर कमला कांत शुक्ला ने बताया कि पिछले 12 तारीख से ही 25 जगह अलाव जलाये जाते है और जगह भी चिन्हित है बस स्टैंड चौराहों व स्टेशन परिषर व सीतापुर तमाम अन्य जगहो में अलाव के इंतजाम है हम लगातार गाड़ियों से अपने लकड़िया पहुचाते है और कही भी कोई ऐसी अव्यवस्था नही है कि कोई दिक्कते आ सके और नगर पालिका द्वारा 4 जगहों में अइस्थाई रेन बसेरा बस स्टैंड में बने पन्नी के रेन बसेरा में जगह का अभाव है इस लिए पन्नी से दुरुस्त करवा दिया गया है व स्टेशन परिषर में सीतापुर में रेन बसेरा का पूरा इंतजाम है ।।

 

 

LIVE TV