बेहतर डिस्काउंट के साथ हुंडई जल्द ही ला रही है SUV क्रेटा, जानें कितने का होगा फायदा…

आपकी मन पसंद हुंडई क्रेटा रखने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। आपकी दिल की ताहत SUV क्रेटा  के ऊपर ऊपर बंपर डिस्काउंट  ऑफर आने वाला है। आपको बता दे यह कार बड़ी गाड़ियां रखने वालों के लिए काफी अच्छी और उनकी मनपसंद है। कंपनी के यह ऑफर जल्द से जल्द से बाजार में पेश करने को कहा है।

हुंडई क्रेटा

दरअसल, कार कंपनियां नए NS6 नॉर्म्स को देखते हुए अपनी कारों को अपडेट कर रही हैं. चूंकि देश में 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं. यही वजह है कि कार कंपनियां अपनी BS4 वाली गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. हुंडई अपनी BS4 क्रेटा के ऊपर 1.15 लाख रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर कर रही है. अभी फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में Hyundai Creta की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 15.72 लाख रुपये के बीच है.

 

LIVE TV