एजेन्सी/लीमा : दक्षिण पूर्वी पेरू में एंडीज पर्वतीय श्रृंखला से गुजर रही एक बस नदी में गिर गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करीब 23 लोगों की मौत हा गई। जबकि 32 और घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय ले जाया गया। तो घटना के बाद मौके पर राहत दल पहुंचाया गया।
बस गुरूवार रात्रि में प्यूर्टो मालडोनाडो शहर से रवाना हुई। यह बस यात्रियों को कस्को लेकर जा रही थी। दरअसल बस में सवार लोग पेरू में होने वाले राष्ट्रपति पद के निर्वाचन में मतदान करने पहुंचे थे।
शुक्रवार को कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में मापाचो नदी में यह बस गिर गई। घायलों को कस्को और समीपवर्ती कस्बे के चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया।