…तो अब राजनीति में आ रहे हैं सलमान खान!
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान भले ही बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हों लेकिन इसके बावजूद भी अब वह राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। इसके लिए सलमान ने पूरी तरह से मन बना लिया है। जल्द ही उनके फैंस उनको राजनीति में एंट्री करते हुए देखेंगे।
सलमान खान को लगा राजनीति का चस्का
दरअसल सलमान खान कबीर खान के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें वह एक पॉलिटीशियन का किरदार निभाते नजर आएंगे। सलमान खान एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी दो बड़ी हिट फिल्में कबीर खान के निर्देशन में कर चुके हैं। कबीर की तीसरी फिल्म राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। सलमान ही इस फिल्म के लीड रोल में होंगे। इसको लेकर कबीर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू की जाएगी।
कबीर ने एक बयान में कहा कि वह जुलाई में सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म बड़े स्तर पर राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी होगी। कबीर खान ने दिल्ली में 63वें नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह से अलग हटकर अपनी आनेवाली अगली फिल्म के बारें में बात की। उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान को सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला है।
फिल्म बजरंगी भाईजान में कबीर ने भारत से पाकिस्तान का सफर करने वाले एक इंसान की कहानी को दर्शाया था, जो एक बच्ची को उसके बिछड़े माता-पिता से मिलाने के लिए पाकिस्तान जाता है। वहीं फिल्म एक था टाइगर में उन्होंने भारतीय खूफिया एजेंसी में एक ऑफीसर की प्रेम कहानी को दर्शाया था।
अभी तक किसी भी फिल्म में सलमान ने पॉलिटीशियन का किरदार नहीं निभाया है। पॉलिटीशियन के किरदार में सलमान की ये पहली फिल्म होगी। हालांकि इससे पहले सलमान फिल्मों में पॉलिटीशियंस से पंगा लेते जरूर दिखे हैं। फिल्म ‘जय हो’ में सलमान खान ने पॉलिटीशियन का किरदार निभा रहे डैनी से खूब पंगा लिया था। वहीं अपनी आने वाली इस फिल्म में सलमान अब खुद पॉलिटीशियन के किरदार में नजर आएंगे।