सभासद ने बांटे जनता को डस्टबिन…

स्थान- सितारगंज।

रिपोर्ट – गुरनाम सिंह

 

नगर पालिका सभागार में स्वच्छता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे थे। एक सितंबर 14 सितम्बर तक चलने वाले सोर्स सेग्रीगेशन पकवाड़ा को लेकर बैठक में स्वच्छता अभियान और नगर को स्वच्छ बनाने के लिए निर्णायक फैसले लिए गए।

 

सभासद ने बांटे जनता को डस्टबिन...

 

नगर पालिका सभागार में स्वच्छता को लेकर बैठक में उप जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से समस्त कर्मचारियों को स्वछता अभियान में सहयोग करने की बात कही इस दौरान आम जनता से ही स्वच्छता को लेकर सहयोग मांगा है।

राज्यपाल मनोनीत होने पर भगत सिंह कोशियारी पहुंचे हरिद्वार प्रधानमंत्री का जताया आभार

दरअसल पालिका सभासद मरगूब अंसारी ने बताया कि हर घर में दो रंग के डस्टबिन दिए जा रहे हैनीले रंग के डस्टबिन में सुखा कूड़ा डाला जाएगा और हरे रंग के डस्टबिन में गीला कूड़ा डाला जाएगा।

जहां नगर को स्वच्छ बनाने के के नगर बासियों से अपील की जा रही कि सड़क पर अपने घर का कूड़ा न फेके और साथ प्लास्टिक पन्नी का प्रयोग न करने की अपील की।

 

 

 

LIVE TV