वाराणसी कचहरी के गेट नंबर 1 पर दो शक्तिशाली हैण्ड ग्रेनेड बम मिले

वाराणसी कचहरी के गेट नंबर 1 पर दो शक्तिशाली हैण्ड ग्रेनेड बम मिले। मचा हड़कंप। जिला जज ने कोर्ट परिसर खाली कराने का दिया आदेश। DM, SSP और डॉग स्क्यूएड मौके पर और भी बम मिलने के अंदेशे से चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी। 2007 में भी हो चूका है वाराणसी कचहरी में बम ब्लास्ट।