
Report- Sanjay pundir
रुड़की। रुड़की निकाय चुनाव का बिगुल पूरी तरह से बज चुका है अधिकांश मेयर पद के प्रत्याशियों ने अपने अपने चुनावी मुख्य कार्यालयों का उद्धघाटन कर अपनी अपनी ताक़त का अहसास कराया है। भाजपा प्रत्याशी समेत यूकेडी समर्थित प्रत्याशी व भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने आज अपने चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया। इस दौरान नगरवासियों से वोट की अपील करते हुए प्रत्याशियों ने कार्यक्रम में भीड़ जुटाते हुए अपनी अपनी ताकत का अहसास भी कराया।
बता दे कि रुड़की नगर निगम का चुनाव पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग चुका है। आज भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता ने अपने चुनावी मुख्य कार्यालय का उद्धघाटन किया इस दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा में मुख्यतिथि के रूप में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत नगर विधायक प्रदीप बत्रा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और बड़े नेता शामिल हुए।
सभी वक्ताओं ने मंच से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का दम भरा और विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। वही दूसरी ओर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गौरव गोयल ने भी आज अपने चुनावी मुख्य कार्यालय का उद्धघाटन किया। गौरव गोयल के कार्यालय उद्धघाटन कार्यक्रम में शहर के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
इस दौरान गौरव गोयल ने भी जनता से वोट की अपील की और शहर में विकास की गंगा बहाने का वायदा किया। इसके साथ ही नगर से यूकेडी समर्थित प्रत्याशी सुभाष सैनी ने भी अपने चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट मौजूद रहे। सुभाष सैनी के कार्यक्रम में पहुँची भारी भीड़ को देखकर मुख्यतिथि गदगद नजर आए। सुभाष सैनी ने जनता से आह्वान करते हुए उनका आशीर्वाद मांगा इसके साथ ही मंत्री दिवाकर भट्ट ने भी सुभाष सैनी के पक्ष में माहौल बनाते हुए नगरवासियों से वोट की अपील की।
चुनावी दंगल में कूड़े प्रत्याशियों ने दमख़म दिखाते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया है। बरहाल अभी मतदान का दिन दूर है जनता की रुख अपना फैसला लेती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।