70 लाख की लगात से लगाई गई आजीवी डायनामिक फसाड लाइट का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण रिपोर्ट -सुनील सोनकर    

मसूरी। मसूरी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मसूरी द्वारा गांधी चैक और शहीद स्थल पर लगाई गई 70 लाख रुपये की लागत से लगाई गई आजीवी डायनामिक फसाड लाइट का लोकार्पण किया वहीं गांधी चैक पर 108 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने का किया शिलान्यास किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत मसूरी के षहीद स्थल पहुचे और षहीदों को पुश्पाजलि अर्पीत की।

70 लाख की लगात

मसूरी के गांधी चैक पर आयोजित कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेष जोषी ने पुश्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी से मसूरी माल रोड और लंढौर बाजार में आजीवी डायनामिक फसाड लाइट लगाने की मांग की। गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मसूरी के विकास को लेकर गंभीर है जिसके तहत मसूरी भिलाड़ू स्टेडियम को लेकर 50 लाख रुपये अवमुक्त किया गया व 144 करोड़ की यमुना मसूरी पेयजल योजना का शिलान्यास भी इस माह के अंत मे मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

वही उन्होने मुख्यमंत्री से मसूरी में वेंडर जोन बनाने की मांग की। विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि सरकार मसूरी के ऐतिहासिक जगह को संरक्षित करने का काम सरकार कर रही है। उत्तराखड सचिव नीतीश झा ने कहा कि मसूरी के विकास के लिए लगातार काम कर रही  है वह मसूरी में पार्किंग के समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार जल्द मसूरी के विभिन्न जगहों को चिंहित कर पार्किग का निर्माण करने जा रही है। वह पार्किग निर्माण को लेकर पालिसी भी बनाई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के इस जिले में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर…
मुुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आषीश श्रीवास्तव की प्रषंसा करते हुए कहा कि अब नये भवनों के निर्माण को लेकर 29 घंटे में नक्शा पास हो रहा है। जिससे लोगो को काफी फायदा मिल रहा है वही उत्तराखंड और मसूरी बहुत सुंदर है वह उसको विकसित करने को लेकर सरकार 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए देव भूमि में पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार दीर्घ कालिक असर डालेगी और इससे प्रदेष में प्र्यटन को बढावा मिलेगा।
उन्होने कहा की उनके नेतृत्व में सरकार इमानदारी से काम कर रही है व सरकार पार्किंग पालिसी लाने  जा रही है जिसके तहत लोग अपनी प्राइवेट सम्पति पर पार्किग का निर्माण कर पायेगे  वह मसूरी के जीरो पाइंट और जेपी बैंड पर पार्किंग का निर्माण होगा। वह मसूरी में  बैटरी आपरेट वहानों को संचालित किया जायेगा जो प्र्यटकों को निषुल्क सेवा दी जाएगी। उन्होने कहा की मसूरी में वेंडर जोन बनाये जाने को लेकर नगर पालिका जमीन उपलब्ध कराये।
बाईट मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

 

 

 

LIVE TV