
नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने ऐलान कर दिया है कि वह अपने लेटेस्ट लॉन्च हैंडसेट ‘ऑनर व्यू 20’ को सभी रिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर्स पर भी मुहैया कराएगी।
कंपनी ने गुरुवार को यह ऐलान करते हुए कहा कि जियो स्टोर्स पर यह स्मार्टफोन 6 फरवरी से उपलब्ध होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश भर में 700 से अधिक रिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर्स हैं और इस एक्सक्लूसिव साझेदारी के साथ ऑनर का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों की जद तक अपने स्मार्टफोन को लाना है।
हुआवे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप को मुख्य मार्केटिंग अधिकारी सुहैल तारिक ने कहा, ‘रिलायंस के साथ साझेदारी हमें एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने में सक्षम बनाता है, जो एंड यूजर्स को समूचे भारत में ‘व्यू20’ स्मार्टफोन का अनुभव करने और देख परख कर खरीदने का विकल्प मुहैया कराता है।’
ऑनर व्यू 20 की खासियत
ऑनर व्यू 20 में में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें सोनी का IMX586 CMOS सेंसर इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा, फोन में ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) फीचर वाला 3D कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर काम करता है।
कितनी है फोन की कीमत?
उपभोक्ताओं को यह फोन दो वेरियंट में मिलेगा। पहला वेरियंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि दूसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट के साथ मिलेगा। फोन में ऑक्टा-कोर Kirin 980 प्रोसेसर दिया गया है।
मशहूर अमेरिकी सिंगर रेप के मामले में गिरफ्तार, पेरिस पुलिस ने बॉडीगार्ड संग धरा
इस स्मार्टफोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है। कंपनी ने घोषणा की है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर फोन की कीमत एक समान रहेगी।