राजीव आवास घोटाला याचिका पर कोर्ट का सख्त रुख, दिए ये आदेश

रिपोर्ट – कान्तापाल

नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने प्रदेश के षक्तिफार्म नगर पंचायत में हुए राजीव आवास घोटाला मामले में सख्त रूख अपनाते हुए चीफ स्टैडिंग काउसिंल से 1 सप्ताह मे जवाब पेष करने के साथ ही कोर्ट ने डीएम द्वारा पूर्व में कराई गई।

जांच में पाए गए दोषियो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर भी स्थिति स्पश्ट करने को कहा है।आपको बता दे वर्ष 2016 में रमेश कुमार राय की याचिका पर आए उच्च न्यायालय के आदेश पर डीएम उधमसिंह नगर द्वारा कराई गई जांच में षक्तिफार्म पंचायत में बने राजीव गाधी आवास योजना में पूर्व अधिशासी अधिकारी व मौजूदा राज्य अधिकारी सहित 17 लोग दोशी पाए गए थें।

उत्तराखंड LIVE : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला…

जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। याचिकाकर्ता के अनुसार पूर्व में उन्होने 2016 मे क्षेत्र के एसडीएम व उधमसिंह नगर के डीएम को ज्ञापन सौपकर राजीव आवास योजना में अनियमितताएं के आरोप लगाए हुए कहा था गरीब लोगों को आवास नही मिले जबकि अप्रात्र लोगो को आवास आबंटित कर दिए गए।

LIVE TV