
REPORT BY = VINEET KUMAR TIWARI
हमीरपुरः उत्तरप्रदेश में अपराधियों के अपराध रुकने का नाम नही ले रहे है, एकाएक पूरे प्रदेश में हुए महिला अपराधो ने सरकार की नींद उड़ा रखी है, कल हमीरपुर में हुई छात्रा के शव के मिलने इलाके में सनसनी फ़ैल गई, छात्रा की हत्या कर के उसका शव रेल की पटरियों में फेंक दिया गया था,घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाया है।
जिसके चलते अब कांग्रेस पार्टी ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है इसी के चलते प्रियंका गाँधी के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश प्रजापति हमीरपुर पहुंचे उन्होंने एसपी और डीएम से मुलाकात कर मामले के जल्द खुलासे की मांग की है। उनका कहना है की यदि जल्द खुलासा नही हुआ तो प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी हमीरपुर आयेंगे जिनके नेतृत्व में प्रदर्शन होगा और मृतिका को न्याय दिलाया जायेगा। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी का कहना है अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव का है जहा बीते दिन पैदल कोचिंग पढ़ने जा रही पंधरी गांव केनिवासी अमर सिंह की पुत्री खुशबू सिंह १२वीं की छात्रा की रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई । परिजनाें ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।बताया जा रहा है की छात्रा के सर में गोली का निशान है जिसका कोचिंग जाते समय पहले अपहरण किया गया और उसके बाद रेप के बाद हत्या करके आरोपियों ने घटना को दुर्घटना में बदलने के लिए रेलवे ट्रैक से फेक दिया है,मृतिका के पिता अमर ने बताया की उसकी पुत्री कोचिंग के लिए घर से पैदल निकली थी किसी ने उसके साथ रेप करके हत्या कर दी है.
जहा इस दिल दहला देने वाली घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और वह न्याय के लिए पुलिस अधिकारियो के चौखट में जाकर गुहार लगा रहे है वही इस घटना कांग्रेसियो ने सियासत शुरू कर दी है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने यूपी से एक प्रतिनिधि मंडल भेजकर आंदोलन की चेतावनी दी है ,हमीरपुर पहुंचे प्रदेश सचिव राकेश प्रजापति के साथ प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा की अगर इस घटना का जल्द खुलासा नहीं होता तो प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी हमीरपुर आएंगे और एक बड़ा आंदोलन होगा। राकेश प्रजापति और कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीलम निषाद ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए कहा की जल्द ही इसका खुलासा करे अन्यथा हमीरपुर में राहुल और प्रियंका गाँधी आएगी और आंदोलन होगा।
घटना के बाद मौके में पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस अधीक्षक श्लोक् कुमार ने बताया की छात्रा की लाश मिली है जिसमे अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जायेगा।
27 दिसंबर को शुरू होगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, हिमाचल का दल करेगा…
प्रदेश में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है आये दिन महिलाओ के साथ रेप और हत्या की घटनाओ में इजाफा हुआ,जिसके लिए अब कांग्रेस ने अपना एक हथियार बनाकर सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है,इस घटना में भी कांग्रेस ने सियासत शुरू करते हुए पुलिस को घेरने का काम शुरू कर दिया है ,वैसे माना यह जा रहा है की इस छात्रा के साथ भी हैदराबाद जैसी घटना हुई होगी जिसका खुलासा अब पोस्टमार्टम और पुलिस के हाथ में है।