संजय दत्‍त ने किया खुलासा, 2018 में रिलीज होगी मुन्‍नाभाई- 3

मुंबई। मुन्ना भाई सीरीज़ की दोनों फिल्मों को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया। अब खबर है कि संजय दत्त स्टारर मुन्नाभाई की तीसरी फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है। संजय दत्त ने अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बताया कि फिल्म मुन्‍नाभाई-3 2018 में रिलीज़ होगी। उन्होंने कहा कि वह नवम्बर में अपनी नई फिल्म ‘मार्को’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनेगी।  इसके बाद संजय दत्त महेश मांजरेकर की फिल्म ‘दे धक्का’ के रीमेक में नजर आएंगे।

मुन्‍नाभाई-3

 

यह भी पढ़ें; केआरके ने फिर की गंदी बात, एफआईआर दर्ज

मुन्‍नाभाई-3 की देरी का कारण

फिल्म ‘दे धक्का’ के बारे में पूछने पर संजय ने बताया कि यह एक फैमिली ड्रामा है। जब उनसे मुन्नाभाई में हो रही देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म 2018 में आपके सामने होगी। संजय ने कहा कि इसका जवाब आपको राजू हिरानी और विनोद सर ही दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें; कृष्णा के बुरे दिन शुरू, अब ऋतिक ने मारी लात

हाल ही में अरशद वारसी ने फिल्म में हो रही देरी का कारण संजय दत्त की बायोपिक को ठहराया था।

संजय से बायोपिक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं उस फिल्म में एक्टिंग नहीं कर रहा हूँ, हो सकता है उसमें मेरा कैमियो हो। लेकिन मुन्‍नाभाई-3 के डिले होने का कारण मेरी बायोपिक नहीं है।

यह भी पढ़ें; Birthday special : सिंगिग से जादू बिखेरने वाले सोनू एक्टिंग में नहीं कर पाए कमाल

संजय दत्त ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और वह रोज चार घंटे जिम जाते हैं। उन्होंने शराब भी छोड़ दी है।

पांच साल की सजा पूरी करके संजय फरवरी में जेल से रिहा हुए थे।

LIVE TV