
मुंबई: ‘बेबी डॉल’ और ‘चिट्टियां कलाइयां’ से मशहूर हुए, संगीत रचनाकार मीत ब्रदर्स की जोड़ी मनमीत सिंह और हरमीत सिंह ने कहा है कि वे किसी भी रियलिटी शो के निर्णायक बनने के लिए तैयार हैं।
मीत ब्रदर्स का फैसला
मनमीत सिंह ने कहा, “पिछले साल हमें एक प्रस्ताव मिला था, लेकिन हमने फैसला किया था कि अभी इसका समय नहीं आया है। हमें लगा कि अभी हम नए हैं और हमें अभी बहुत कुछ पेश करना है।”
उन्होंने कहा, “अब हम किसी भी रियलिटी शो के निर्णायक बनने के लिए तैयार हैं और इसके लिए चैनलों से बात चल रही है। मुझे लगता है कि यह मजेदार है और किसी व्यक्ति के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मंच है।”
हरमीत ने कहा, “काम के लिहाज से जिंदगी बेहतर हुई है। हमने कभी जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें नहीं की। हमें कोई ऐसा दौर याद नहीं आता जब हमारे पास काम न रहा हो और हम अवसादग्रस्त रहे हों। हम हमेशा सकारात्मक रहे हैं।”





