महाराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, 14 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
संवाददाता- नवीन प्रकाश मिश्रा/महराजगंज
यूपी के महराजगंज जनपद में आज होने वाले लोकसभा 2019 के अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। महराजगंज लोकसभा सीट पर 5 विधानसभाओ के 19 लाख 12 हजार 9 सौ 10 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर 14 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे
महराजगंज लोकसभा सीट पर 2282 पोलिंग पार्टियां बनाये गए है । जिसमे 55 पोलिंग स्टेशन सवेंदनशील की स्थिति में रखे गए है जिसमे 5 विधानसभाओं पर 2-2 बूथ आदर्श बूथ बनाये गए है जिसकी फूल मालाओं से साज सज्जा की गयी है।
वही निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जा रहा है
पुरानी रंजिश के चलते ठाकुरगंज में युवक की गोली मारकर हत्या
इसलिए इस लोकसभा सीट को 10 जोनल और 111 सेक्टरों में बाटा गया है ।सभी पोलिंग स्टेशनो पर शांति पूर्ण मतदान शुरू हो गया है । इस चुनावी रण में पाँच बार के भाजपा सांसद पंकज चौधरी और कांग्रेस से मशहूर टीवी एंकर सुप्रिया श्रीनेत के साथ कुँवर अखिलेश सिंह की प्रतिष्ठा लगी दांव पर लगी है अब ये तो 23 मई को ही पता चल पायेगा की कौन महराजगंज की जनता जीत की ताजपोशी देती है और किसको निराशा हाथ लगती है।
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 10 हज़ार पुलिस कर्मी 2 कंपनी पैरा मिलट्री फ़ोर्स और 5 पलटोन पीएससी व 1200 चौकीदार ,300 दारोगा , 3200 सिपाही , 650 हैडकांस्टेबल , 10 सीओ तथा 1 अपरपुलिस अधीक्षक की लगाई गई है ।