राहुल है शादीशुदा, 9 साल का बेटा भी है!

pratyusha-banerjee-1459929014एजेन्सी/नई दिल्ली।

बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रत्यूषा के मौत के मामले में एक नया ट्विस्ट आया है। 

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक प्रत्यूषा के प्रोड्यूसर दोस्त विकास गुप्ता ने राहुल सिंह के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। विकास के मुताबिक राहुल पहले ही शादी कर चुके हैं। उसी पहली शादी से राहुल को एक नौ साल का बेटा भी है। 

विकास ने बताया कि राहुल ने इन तथ्यों के बारे किसी को भी नहीं बताया। इससे पहले यह भी आरोप लग चुका है कि राहुल पहले से शादीशुदा है और उनकी पत्नी कोलकाता में रहती है। यह सच्चाई प्रत्यूषा को पता चल गई थी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकीं और आत्महत्या कर ली।

राहुल के खिलाफ केस दर्ज 

प्रत्यूषा की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने राहुल के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। गौरतबल है कि एक अप्रैल को देर शाम प्रत्यूषा ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

LIVE TV