बैक पेन के इलाज के बाद रॉबर्ट वाड्रा को डॉक्टरों ने किय डिस्चार्ज, व्यक्त किया आभार

Riport- LALIT PNADIT

नोएडा:- नोएडा के सेक्टर 11 मेट्रो हॉस्पिटल में रॉबर्ड बाड्रा बैक पेन की शिकायत के बाद इलाज करवाने सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे आये जहाँ डॉक्टरों ने तमाम चेकअप के बाद भर्ती होने के लिए बोला, हालांकि आज ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लीव दे दिया।

इस बीच वाड्रा को देखने के लिए सोमवार की देर शाम वाड्रा की पत्नी प्रियंका गाँधी पहुंची और रात भर रुकी और सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गई वही इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा की माँ भी उनका हाल चाल लेने पहुंची साथ ही वाड्रा का हाल चाल जानने के लिए तमाम कोंग्रेसी नेताओ का आना जाना बना रहा। रॉबर्ट वाड्रा लीव के बाद अपनी माँ के साथ अपने घर के लिए रवाना हुए।

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रियंका गांधी के हसबैंड रॉबर्ड बाड्रा बैक पेन और लेग की शिकायत के बाद इलाज करने के लिए नोएडा के सैक्टर 11 स्थित मेट्रो मल्टीस्पेलिस्ट अस्पताल में पहुंचे। उनको गाड़ी से उतरते ही अस्पताल के कर्मचारी उनके दर्द को देखते हुए उनके लिए व्हील चेयर लाये।

लेकिन रॉबर्ड बाड्रा खुद ही चल कर डॉक्टर के पास इलाज करवाने पहुंचे। उन्हे अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित वीआईपी वॉर्ड में भर्ती कर डॉकटरो ने उनकी जांच शुरू की। रॉबर्ट वाड्रा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। नोएडा के सैक्टर 24 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। लेकिन अस्पताल एसपीजी के जवानो ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी नोएडा के मेट्रो अस्पताल सोमवार की देर शाम मिलने पहुंची और रातभर ठहरने के बाद सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई। वही इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा की माँ भी उनका हाल चाल लेने पहुंची साथ ही वाड्रा का हाल चाल जानने के लिए तमाम कोंग्रेसी नेताओ का आना जाना बना रहा।

कानून व्यवस्था को बारीकी से जानने के लिए अचानक जेल के निरक्षण पहुंचे डीजी, और फिर…

आपको बता दे कि रावर्ट वाड्रा को ट्रीटमेंट देने के बाद अस्पताल ने लव देदिया है। वाड्रा जब बाहर निकल कर आये तो सभी का साथ मांगते हुए सबका आभार व्यक्त किया। साथ ही आपको बता दे, कि रॉबर्ट वाड्रा को ट्रीटमेंट के बाद उनकी माँ अपने साथ घर ले गई।

LIVE TV