‘सपा और बसपा निकम्मी, नोट बैन से सामने आ गई असलियत’

बीजेपी नेता रीता बहुगुणाहाथरस। परिवर्तन रैली के दौरान नोट बैन मामले में बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। इस हमले में बसपा सुप्रीमों मायावती और सपा मुखिया मुलायम टॉप पर रहे। उन्होंने कहा नोटबंदी के इस फैसले ने मायावती द्वारा टिकट बेच कर इकट्ठा किए गए एक करोड़ रुपए स्वाहा कर दिए। वहीं सपा सरकार को भ्रष्ट बताया।

बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी

ख़बरों के मुताबिक़ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान हाथरस शहर में बुधवार की शाम को बागला इंटर कालेज के प्रांगण में हुई सभा में रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इन दिनों बहिन मायावती का चेहरा उड़ा हुआ है। लगता है उन्हें वाइरल फीवर हुआ है। सदन में उनका चेहरा लटका रहता है।

उन्होंने कहा कि जिस मायावती के घर परिंदा पर नही मार सकता था, उनके घर नोट बंदी की रात को 150 गाड़ियां घुसी और बड़े बड़े ब्रीफकेस तथा पर्चियां लेकर गयी थी। मतलब यही था पुराने ले जाओ और नए ले आओ।

इतना ही नहीं उन्होंने यूपी की एसपी तथा बीएसपी की सरकारों को निकम्मी तथा भृष्ट सरकारें बताया। कहा कि ये सरकारें युवाओं के भविष्य तथा महिलाओं की अस्मत से खेलने वाली रही है।

ऐसी सरकारों में एक भी बच्चे को बिना घूस रोजगार नही मिल सकता और केंद्र की कोई योजना लागू नही हो सकती। यही नही किसानों को मुआवजा तथा राहत नही मिल सकती।

बाढ़ में लोगों को राहत नही मिल सकती। बीमारों को इलाज नही मिल सकता। रीता बहुगुणा ने नोट बंदी का विरोध कर रहे नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि ये लोग तब कहाँ थे जब लोग मस्तिष्क ज्वर से मर रहे थे।

रीता बहुगुणा ने अपने भाषण में नोट बंदी को उचित ठहराते हुए रोजगार सृजन के लिए अर्थव्यवस्था को सही करने और कालेधनवालों पर लगाम लगाने की जरूरत बताई।

उनहोंने टाइम मैगजीन का हवाला देते हुए पीएम मोदी को विश्व का लोकप्रिय नेता बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैगजीन में किसी गोरी चमड़ी वाले का नाम नही बल्कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है।

LIVE TV