बारिश के कहर से सरकारी ऑफिस भी नहीं बचे, हर जगह हुआ जल भराव

REPORT-VINEET TIWARI/HAMIRPUR 

यूपी के हमीरपुर जिले में दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश अब लोगो के लिए सर दर्द बन गयी है. सारी सड़कों और सरकारी विभागों  में जल भराव की समस्या से लोगो को दो चार होना पड रहा है.

बारिस से पहले नालियों की सफाई न होने के चलते पहली ही बरसात के साथ  जल भरवा होने से लोगो का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. जिन सडको में लोगो को चलना है वहाँ सिर्फ और सिर्फ पानी और कीचड़ हो नजर आ रहा है.

जलभराव

यह तस्वीरे है बारिश के बाद सडको में हुए जल भराव की. जहाँ नाली और नालो का पानी और कीचड़ सडको में बह रहा है.

अब सडको में या सडको के किनारे सिर्फ और सिर्फ पानी या कीचड़ नजर आ रहा है. सड़कों में वाहनों के गुजरते समय लोगो को सड़क से नीचे उतर कर इसी पानी से गुजरना पड रहा है.

जिससे लोगो  खासी परेशानियों का समाना करना पड रहा है. वैसे यह सडक जिला मुख्यालय की लक्ष्मी बाई चौराहा से बस स्टेंड तक की सबसे व्यस्त सड़क है जिससे होकर जिले के सारे प्रशासनिक अधिकारी अपनी पानी गाडियों में बैठ कर फर्राटे भरते है लेकीन शायद उन्हें यहाँ के आम लोगो की दुश्वारियां दिखाई नही देती है.

हमीरपुर जिला मुख्यालय में हुयी मानसूम की पहली बारिश ने पूरे जिले के लोगो को जल भराव से परेशान कर दिया. पोस्ट ऑफिस ,पुलिस लाइन ,स्टेडियम और प्रमुख सड़के सब के सब पानी से लबालब भरे नजर आये और लोगो को मजबूरन घरो में कैद रहना पड़ा.

रुद्रपुर पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम

नगर पालिका में साफ सफाई का भारी सरकारी बजट आने के बाद बारिश से पहले न तो नालो की सफाई हुई, न नालियों की ऐसे मेंजल भराव होना लाजमी है  ऐसे में स्थानीय लोगो अब इन सडको के जल भराव से निजात दिलाने की मांग कर रहे है.

चन्द घंटो की बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया है यह नजारा है सिर्फ हमीरपुर जिला मुख्यालय का तो आप अंदाजा लगा सकते है कि यहाँ के कस्बो और गाँवो में सडको की स्थिति कैसी होगी.

कैसे आम लोगो को बरसात के दिनों में सडको में कीचड़ के बीच से निकले के लिए जूझना पड़ता होगा. जब की सरकार साफ सफाई और अच्छी सडको के तमाम दावे करती है.

LIVE TV