बंद घर के ताले तोड़ कर चोरो ने नगदी सहीत पाँच लाख के माल पर किया हाथ साफ        

98447961-ab4c-4505-a5c7-35dca3ce72a9रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला मजित काले खाँ पर रहने वाले शदाब खाँ  अपने परिवार  सहीत अपने किसी रिश्ते दार किया शादी समारोह मे गये थे करीब दिन के 12 बजे चोरो ने बंद घर के ताले तोड़ कर नकदी सहीत लग भग 5 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया घटना की सूचना पड़ोसी यो ने जब शदाब खान को दी तो वह शादी समारोह से अपने घर पहुँचे तो देख के घर का सारा समान बिखरा पड़ा था और सेफ अल मारी के ताले टूटे पड़े थे और ज़ेवरात सहीत नगदी गायब थी वह सिर पकड़ कर बैठ गये क्या अब   चोरो के  निशाने पर थाना गंज है क्या की कुछ दिन पहले चोरो ने थाना सिविल लाइन को अपने निशने पर रखा था अब देखना है की थाना गंज पुलिस कुछ कर पाईगी या चौर आपना ताडव मचाते रहेगे

LIVE TV