
मुंबई। बहुमुखी प्रतिभा के धनी बॉलीवुड सेलेब्रिटी फरहान अख्तर का कहना है कि दर्शकों के सामने लाइव प्रस्तुति देना स्काइडाइविंग की तरह बेहद रोमांचक होता है।
पत्रिका ‘जीक्यू’ के नवंबर 2016 के संस्करण में फरहान ने भारतीय रॉक बैंड ‘इंडस क्रीड’ के प्रमुख गायक उदय बेनेगल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “लाइव प्रस्तुति देना स्काइडाइविंग की तरह होता है, लेकिन इसका रोमांच देर तक रहता है। आप अच्छे गाने के लिए स्टूडियो में घंटों बिताते हैं। अगर वह लोगों को पसंद आता है तो यही ईनाम होता है। क्योंकि फिर सभी आपके साथ गाते हैं। वह अहसास क्या खूब होता है।”
अभिनेता फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ के एक दृश्य में स्काइडाइविंग करते दिखाई दिए थे। फरहान 2008 की हिट फिल्म ‘रॉक ऑन’ के सीक्व ल की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इन आठ वर्षो में उन्होंने खुद को अपने बैंड में एक गायक के तौर पर स्थापित किया है। वह इस दौरान काफी यात्राएं भी करते रहे हैं।