‘गवर्नर्स अवॉर्ड्स समारोह’ के दौरान जैकी हुए सम्मानित, मिला एकेडमी ऑनरेरी अवॉर्ड

 जैकी चैनलॉस एंजेलिस। फेमस एक्टर जैकी चैन, ब्रिटेन की फिल्म संपादक ऐनी वी. कोट्स, अमेरिका के कास्टिंग निर्देशक लिन स्टॉलमास्टर और अमेरिकी लघुचित्र फिल्म निर्माता फ्रेडरिक वाइजमैन को शनिवार रात फिल्म उद्योग में योगदान के लिए एकेडमी ऑनरेरी अवॉर्ड दिया गया।

ये सम्मान हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर में स्थित रे डॉल्बी बॉलरूम में आठवें वार्षिक गवर्नर्स अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दिए गए।

जैकी चैन का अवार्ड

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेस के अध्यक्ष चेरिल बून इसाक्स ने बताया, “ऑनरेरी अवॉर्ड जैकी चैन, ऐनी कोट्स, लिन स्टॉलमास्टर और फ्रेडरिक जैसे कलाकारों के लिए बनाए गए हैं। वे अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं। बोर्ड को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है।”

LIVE TV