
Tik Tok की भारत में लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिक टॉक के लिए आत्महत्या से लेकर चोरी तक करने लगे हैं। अभी हाल ही में तमिलनाडु के अरियालुर में एक 24 वर्षीय महिला को उसके पति ने टिक टॉक इस्तेमाल करने से मना किया था जिसके बाद पत्नी ने जहर पी लिया और उसकी मौत हो गई।

वहीं अब नई दिल्ली में एक शख्स टिक टॉक के चक्कर में लूटेरा बन गया। बता दें की आरोपी टिक टॉक पर रोज नए-नए वीडियो बनाता था और उसे अच्छे-खासे लाइक और शेयर भी मिलते थे लेकिन वीडियो की क्वालिटी से खुश नहीं था। इसलिए उसने शानदार फोन खरीदने के लिए लूट की योजना बनाई।
खबरों के मुताबिक आरोपी ने एक सेकेंड हैंड फोन बेचने वाली ऑनलाइन साइट पर आईफोन XS का विज्ञापन देखा। इसके बाद उसने फोन को बेचने वाले को कॉल किया और फोन खरीदने के लिए उसे पास पहुंच गया लेकिन आरोपी के पास पैसे नहीं थे, इसलिए वह शख्स से मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो गया।
इसके बाद पीड़ित शख्स ने प्रीत विहार थाने में आईफोन XS के चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान दनकौर के जतिन नागर के रूप में हुई है।
दरअसल जतिन की उम्र 20 साल है और उसने पीड़ित से 80 हजार रुपये में आईफोन XS की डील की थी। वहीं पुलिस ने लूट में इस्तेमाल हुई बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।