दुनिया के इस संपन्न देश में सड़कों पर उतर आईं 15 लाख महिलाएं, इस वजह से फेंक दिए अपने आंतरिक वस्त्र

भारत के अलावा दुनियाभर में महिलाएं कई तरह की परेशानियों से जूझ रही हैं. दुनिया के सम्पन्न देश में से एक स्विट्जरलैंड भी इस वक्त इन मुद्दों से अछूता नहीं रह रहा है, जहां करीब 15 लाख महिलाएं गैर-बराबरी और अपने खिलाफ होने वाली हिंसा के विरोध में सड़क पर आए हैं और दुनियाभर में महिलाएं गैर-बराबरी के साथ-साथ यौन हिंसा व उत्पीड़न की शिकार भी हो रही हैं. आपको बता दें कि स्विटजरलैंड दुनिया का 9वां सबसे संपन्न देश है.

protest

ख़ास बात यह है कि लैंगिक असमानता और कार्यस्थल पर भेदभाव से नाराज महिलाएं सड़क पर उतरी हुई हैं और पुरुष के समान ही वेतन व मौकों की मांग को लेकर स्विटजरलैंड में करीब 15 लाख महिलाएं सड़कों पर आई है.

महाभारत का ये योद्धा आज भी घूम रहा है धरती पर? जानिए पूरी घटना

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्विटजरलैंड में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले तकरीबन 20 फीसदी कम वेतन प्रदान होता है. जहां हाल ही में इसके ख़िलाफ़ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न व हिंसा के खिलाफ भी यह मार्च निकाला है और वे अपने खिलाफ हो रहे हिंसा को लेकर जीरो टॉलरेंस का रवैया चाहती हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि स्विटजरलैंड के 12 शहरों में महिलाएं अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरी हुई हैं और इस मार्च में सभी क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं ने हिस्सा लिया है. शुक्रवार को महिलाओं के प्रदर्शन को ‘पर्पल वेव’ नाम दिया गया, क्योंकि इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने पर्पल रंग को चुना था और उन्होंने इस दौरान अपनी टाई और अंत:वस्त्रों को भी फेंक दिया.

LIVE TV