जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को मिले दो-दो लाख के चेक
आजमगढ़। आजमगढ़ में पिछले दिनों 15 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश देते हुए आर्थिक सहायता की बात कही थी। प्रशासन की जांच के बाद यह पुष्टि हो गई कि सभी की मौतें जहरीली शराब पीने से हुई थीं। इसके बाद कैबिनेट मंत्री दारा चौहान आजमगढ़ के अजमतगढ़ गाँव पहुँच कर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी।
यह भी पढ़ें:- पुलिस चेकिंग के दौरान 3 वाहन चोर गिरफ्तार, 2 फरार
इस मामले को विपक्ष ने सदन में उठाया था और इस मुद्दे पर काफी हंगामा भी हुआ। जिसके बाद सीएम योगी ने इस मामले पर अपनी सफाई भी दी थी और जांच के आदेश देते हुए कड़ी कार्यवाही की बात कही थी। साथ ही योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया था।
सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री दारा चौहान अजमतगढ़ गांव पहुंच कर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का चेक दिया। वहीँ जिला प्रशासन की तरफ से 25 हजार की आर्थिक सहायता दी।
यह भी पढ़ें:- योगी ने दिया कड़ा निर्देश, दौरे के समय न हों कोई भी खास इंतजाम
बता दे सदन में विपक्ष ने आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों को मुआवजा देने की मांग भी की थी। जिसके बाद संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि सरकार शराब पीने के कारण हुई मौतों को लेकर गंभीर है।
ये देखे:-