पुलिस चेकिंग के दौरान 3 वाहन चोर गिरफ्तार, 2 फरार

वाहन चोर गिरफ्तारहाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चंदपा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है और इनके कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी बरामद की है। दो चोर भागने में सफल रहे। 

वाहन चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़े :-सीएम से भी बड़े हैं राजधानी के अफसर, मामलों के निस्तारण में लापरवाही

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने गुरुवार को बताया, “पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात चंदपा थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग व गश्त पर निकले थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने गांव परसारा चौराहा मोड़ के पास मानवेंद्र कोल्डस्टोर के पास चोरी की गाड़ियों को बेचने के इंतजार में खड़े पांच लोगों को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया और दो भाग निकले।”

यह भी पढ़े :-भारी बारिश बढ़ा रही गंगा का जल स्तर, बाढ़ के डर से लोगों में दहशत 

पकड़े गए वाहन चोरों ने पुलिस को अपने नाम खुर्शीद, गुड्डू तथा दीन मोहम्मद बताए। जबकि भागे हुए साथियों के नाम नगला कलू निवासी लक्ष्मण खां और चुरसैन गांव निवासी रिजवान हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से सात मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी बरामद की है।

LIVE TV