मंदिर में तोड़-फोड़ के बाद जम्मू में इंटरनेट बैन

जम्मू में इंटरनेटजम्मू| एक दिन पहले भड़की हिंसा के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को जम्मू में इंटरनेट बैन कर दिया गया है| जिलाधिकारी सिमरनदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया, “हमने शहर में जब तक हालात सुधर नहीं जाते, तब तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है।”

जम्मू में इंटरनेट पर रोक

सिंह ने रूप नगर इलाके में कर्फ्यू लगाने से इनकार किया है, जहां मंगलवार को दो युवकों द्वारा कथित तौर पर एक प्राचीन हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने की वजह से तनाव बढ़ गया है।

इस घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पब्लिक स्कूल की दो स्कूली बसों सहित तीन वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिस ने इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हालात सुधर रहे हैं और शहर के किसी अन्य हिस्से में तनाव नहीं फैला है।”

LIVE TV