
मुंबई। सीरीयल ‘ससुराल गेंदा फूल’ से फेमस हुई रागिनी खन्ना एक बार बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं। रागिनी फिल्म ‘गुड़गांव’ से बॉलीवुड में लंबे समय बाद दिखेंगी। फिल्म गुड़गांव का टीजर लॉन्च हो गया है।
बीते दिनों रागिनी ने अपनी फिल्म गुडगांव का पहला पोस्टर शेयर किया था। फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया था।
फिल्म गुड़गांव का टीजर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि इस फिल्म को अनुराग ने डायरेक्ट नहीं किया है। अनुराग का इस फिल्म से कोई नाता नहीं है। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर डायरेक्टर शंकर रमन के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ आतंकी हमले पर फूटा बॉलीवुड स्टार्स का गुस्सा
‘गुडगांव’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की टैगलाइन ‘यहां किसी की गांरटी ना है’ काफी दिलचस्प है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। कहानी की कहानी एस्टेट व्यापारी केहरी सिंह की ज़िन्दगी पर आधारित है।
फिल्म में रागिनी के अलावा अक्षय ओबरॉय, रागिनी खन्ना और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से सिनेमेटोग्राफर शंकर रमन डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी अपहरण पर आधारित है। कहानी में रागिनी रियल एस्टेट व्यापारी कोहरी सिंह की बेटी का किरदार निभा रही हैं। उनका अपहरण कहो जाता है। कोहरी सिंह अपने बिजनेस को बेटी के नाम से चलाते हैं।
यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्शियल फिल्म ऑफ द ईयर ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का पहला गाना लॉन्च
वह अपनी बेटी को लकी और वहीं बेटे को अनलकी समझते हैं। पोस्टर और टीजर लॉन्च के बाद फिल्म की काफी तारीफ हो रही है।
अनुराग कश्यप के इस फिल्म की काफी तारीफ की है। उन्होंने रिलीज से पहले इस फिल्म के सीन और कहानी के कसीदे पढ़ डाले हैं।
क्राइम थ्रिलर फिल्म गुड़गांव 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है। रागिनी की फिल्म की सीधी टक्कर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर ‘जब हैरी मेट सेजल’ से होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर 4 अगस्त को ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी रिलीज होने वाली है। ‘जब हैरी मेट सेजल’ को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है।
Here is the teaser of Shanker Raman’s amazing film “GURGAON” #gurgaonthefilm @jarpictures @gurgaonthefilm https://t.co/8VBs2UN4qc
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 10, 2017
https://youtu.be/vrvo_B-sinE?t=8