कानून व्यवस्था को बारीकी से जानने के लिए अचानक जेल के निरक्षण पहुंचे डीजी, और फिर…

रिपोर्ट- राहुल कटियार

कानपुरः शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था की सही रिपोर्ट शासन तक पहुंचाने का उद्देश्य लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों के नोडल अफसर के रूप में बनाया गया है। इसी क्रम में कानपुर के नोडल अफसर बनाए गए डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार मंगलवार को कानपुर पहुंचे।

जहां पर पुलिस लाइन में आला अधिकारी के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने जेल कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना पर जिला कारागार में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीजी करीब 50 मिनट तक आलधिकारियो के साथ जेल के अंदर रह कर कार्यालय व अन्य जगहों का बारीकी से मुआयना किया।

जहां डीजी ने बैरको को भी देखा साथ ही बंदियों से बात की कई बिंदुओं पर चर्चा की है। डीजी सीबीसीआईडी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां जेल को देखा है शासन के जो निर्देश है कि जेलों में किस प्रकार की व्यवस्था है।

शहर की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए डीजी सीबीसीआईडी ने की बैठक

क्या गतिविधियां हो रही है कही कोई दिक्कत तो नही है तो यहां की गुणवता परखने के लिए यहां आए है। यहां मेस को देखा है ,बंदियों से बात की गई जहां फिलहाल उन्हें कोई समस्या नहीं है।

LIVE TV